अफगानिस्तान क्रिकेट टीम मे अभी एक नाम की काफी चर्चा हो रही है. वो नाम है, नूर उल हक (Noor-ul-Haq Malekzai). दरअसल, नूर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के नए चीफ सिलेक्टर है. नूर के बारे मे बता दू कि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए 2 मैच खेला है, और अब राशिद खान (Rashid Khan) और मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) जैसे खिलाड़ियों के भविष्य की चाबी उनके हाथो मे हैं. नूर उल हक पिछले तीन महीनों से अस्थायी तौर पर ये भूमिका निभा रहे थे लेकिन अब उन्हें एसीबी ने स्थायी रूप से इस पद की जिम्मेदारी दे दी है.
केवल 29 साल के खिलाड़ी को बनाया गया चीफ सेलेक्टर
नूर उल हक (Noor-ul-Haq Malekzai) को चीफ सिलेक्टर बनाने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी तारीफ मे काफी बातें कही है. उन्होंने कहा, “नूर ने पिछले तीन महीनों में अपने इस पद की जिम्मेदारी काफी अच्छे से निभायी है. उन्होंने अंडर-19 एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भी अच्छी टीम चुनी थी. उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं”.
नूर उल हक (Noor-ul-Haq Malekzai) ने अफगानिस्तान के लिए केवल 2 वनडे मैच ही खेले हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र मे 17 अगस्त, 2010 को अफगानिस्तान के लिए वनडे मैच मे अपना इंटरनैशनल डेब्यू किया था और और 11 अक्टूबर 2010 को खेला गया अगला वनडे मैच उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. इन 2 मैच मे नूर केवल 12 रन ही बना पाए और उन्हे दुबारा मौका नही दिया गया है. नूर की उम्र अभी महज 29 साल है. ऐसे मे उनके उपर अफगानिस्तान क्रिकेट को एक अलग उंचाईयों पर ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी.
पहली ही बार मे लिए कई कड़े फैसले
अफगानिस्तान को अभी बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज़ मे हिस्सा लेना है. ऐसे मे इस दौरे के लिए चुनी गयी टीम मे नूर उल हक की अध्यक्षता मे चयन समिति ने कुछ कड़े फैसले लिए है. उन्होंने इस टीम मे 6 बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है.
टी20 सीरीज़ में मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad), गुलबदीन नईब, हामिद हसन और हशमतुल्लाह शाहिदी को बाहर रखा गया है. वहीं वनडे में शराफुद्दीन अशरफ, उस्मान घानी को शामिल नही किया गया है. वहीं, इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी स्टुअर्ट लॉ (Stuart Law) टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है. साथ ही नियमित कोच की खोज भी लगातार जारी है.