PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को मौजुदा दौर मे टेस्ट क्रिकेट का सबसे अच्छा बल्लेबाज माना जाता है. स्मिथ फिल्हाल लाहौर के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस मैच के चौथे दिन यानि की आज स्मिथ (Steve Smith) ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट मे सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. इस मामले मे उन्होंने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा है.
कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने लाहौर टेस्ट (PAK vs AUS) की दूसरी पारी में अपनी 17 रनो की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट मे अपने 8 हजार रन पूरे किए. जो कि टेस्ट क्रिकेट मे सबसे तेज 8 हजार रन है. हसन अली की गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। स्मिथ ने अपने करियर के 85वें टेस्ट की 151वीं पारी मे इस उपलब्धि को हासिल किया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था. उन्होंने यहाँ तक पहुँचने मे 91वें टेस्ट की 152 पारी खेली थी। इस सूची में तीसरे पायदान पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने टेस्ट करियर की 154वीं पारी खेलते हुए 8 हजार रन के आंकड़े को पार किया था। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स को इसके लिए 157 और राहुल द्रविड़ को 158 टेस्ट पारियां खेलनी पड़ी थीं।
8 हजार रन पूरा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के आंठवे बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के करियर मे उनके बल्ले से 85 टेस्ट की 151 पारियों में 8002* रन निकले है. औसत 60.17 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 36 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। इस अलावा उन्होंने 3 दोहरे शतक भी जड़े हैं. स्मिथ से पहले ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट मे 8 हजार रनो के आंकड़ें को पूरा कर लिया है. जिसमे रिकी पॉन्टिंग(13,378), ऐलन बॉर्डर(11,174), स्टीव वॉ(10,927), माइकल क्लार्क( 8,643), मैथ्यू हेडेन(8,625) और मार्क वॉ(8,029) शामिल है.
Also Read: विराट कोहली अगले साल फिर से संभालेंगे आरसीबी की कप्तानी, दिग्गज खिलाड़ी के बयान से हो गया सबकुछ साफ