बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले गांगुली ने दुनियाभर के महान खिलाड़ियों को चुनकर एक बेस्ट टीम तैयार की है.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ी दादा की इस टीम में जगह नहीं बना पाए. गांगुली ने अपनी इस टीम में सबसे ज्यादा 4 ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को जगह दी है. वही भारतीय टीम के केवल 2 खिलाड़ी ही गांगुली (Sourav Ganguly) की टीम मे जगह बना पाए।
केवल 2 भारतीय खिलाड़ी ही मिल पाई सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की आल टाइम इलेवन में जगह
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में केवल 2 भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सचिन तेंदलुकर (Sachin Tendulkar) को जगह दी है. उन्होंने अपनी टीम में टीम इंडिया के महान कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी है. उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगाकारा (Kumar Sangakara) को बतौर विकेटकीपर अपनी टीम में जगह दी है.
गांगुली ने अपनी टीम में बतौर ओपनर मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) और एलिस्टेयर कुक को चुना है। हालांकि वो अपनी पंसदीदा प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) को शामिल करना चाहते थे. लेकिन एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) के टेस्ट क्रिकेट मे शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए दादा उन्हे नजरअंदाज नही कर पाए।
सबसे ज्यादा 4 ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा 4 ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को चुना है. मैथ्यू हेडन के अलावा रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा गांगुली (Sourav Ganguly) की इस टीम में शामिल है. दादा ने अपनी टीम में ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को शामिल किया है. वहीं, बतौर आलराउंडर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस को टीम में जगह मिली है.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अपने समय में एक शानदार कप्तान के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए. जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं.
सौरव गांगुली की ऑल टाइम बेस्ट इलेवन
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), राहुल द्रविड (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया).