IND vs SA 2021-22: सेंचुरियन के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के 113 रनो के भारी अंतर से हराकर सीरीज मे 1-0 की बढ़त बना ली है. इसी के साथ विराट कोहली सेंचुरियन (centurion) के मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
टीम इंडिया से पहले केवल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियन टीम को ही सेंचुरियन मे जीत नसीब हुई थी. इस ऐतिहासिक जीत के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल पहुंचे, तो वहाँ के स्टाफ के द्वारा पूरी टीम का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ठुमके लगाते नजर आए, वही टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस खास जीत की खुशी मनाने मे कोई कसर नही छोड़ी.
विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के डांस का वीडियो हुआ वायरल
साउथ अफ्रीका उन चुनिंदा जगहों में से हैं. जहाँ टीम इंडिया अभी तक टेस्ट सीरीज नही जीत पायी है. सेंचुरियन (IND vs SA) के मैदान पर टीम इंडिया की यह पहली जीत है. इससे पहले इस मैदान पर टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैच खेले थे और 2 मुकाबलों में टीम बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना पहला मुकाबला दिसंबर 2010 में खेला था. इस मैच में टीम इंडिया को पारी और 25 रन से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. अगली बार इस मैदान पर इन टीमो का सामना जनवरी 2018 में हुआ था. टीम इंडिया को एक बार फिर 135 रनो की एक बड़ी हार झेलनी पड़ी
ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के होटल पहुँचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत समारोह का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस विडियो में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को एक धुन पर थिरकते हुए नजर आ रहे है.
Waking up after historic overseas test win be like 💃🕺💥❤️@imVkohli #ViratKohli pic.twitter.com/fDdBdHVW2q
— “ (@KohlifiedGal) December 31, 2021
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कोहली के डांस का है. मगर फैंस ने इस वीडियो में पीछे खड़े कोच द्रविड़ को भी थिरकते हुए ढूंढ लिया है. बतौर कोच राहुल द्रविड़ का यह पहला विदेशी दौरा है. जो काम वो बतौर खिलाड़ी नहीं कर पाए थे, अब कोच के तौर पर उन्होंने उस काम को पूरा किया है.
बाकी खिलाडियों ने भी किया था जमकर डांस
विराट और द्रविड़ के डांस का वीडियो वायरल होने से पहले टीम इंडिया के खिलाडियों के डांस का एक अन्य वीडियो भी काफी वायरल हुआ. इस दूसरे वीडियो मे अश्विन, और मोहम्मद सिराज के साथ टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को पूरी मस्ती मे नाचते हुए देखा गया. इस बेहद ही खास वीडियो को रवि अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा किया अश्विन ने इस विडियो को साझा करते हुए लिखा, “मैच के बाद की तस्वीरों मे कुछ भी रोचक नही था. इसलिए पुजारा ने मोहम्मद सिराज और आपके साथ पहली बार अपने डांस का हुनर दिखाने का निर्णय लिया. अश्विन ने इस जीत को काफी यादगार बताया है.
View this post on Instagram