IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन मे खेले गए पहले टेस्ट मैच मे भरतीय टीम की जीत के बाद टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul)को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. राहुल ने पहली पारी में शानदार 126 रन बनाए थे.
टीम इंडिया ने मैच के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को113 रनों के भारी अंतर से हराकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस बेहद ही खास जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने केएल राहुल (KL Rahul) की तारीफ करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
केएल राहुल मुझे राहुल द्रविड़ की याद दिलाते है
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमंटेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने सेंचुरियन टेस्ट मैच मे शतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल को भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के बराबर का खिलाड़ी बताया है. Rahul ने बल्लेबाजी के अलावा स्लिप मे फील्डिंग करते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया. कैफ ने कहा, केएल राहुल को देखकर मुझे राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) की याद आती है. हमेशा निस्वार्थ टीम मैन. सलामी बल्लेबाज, अतिरिक्त विकेटकीपर, देर से आने वाले बल्लेबाज, विश्वसनीय स्लिप फील्डर, संकट प्रबंधक और कप्तान इन वेटिंग. अंत मे उन्होंने मजाक करते हुए लिखा कि, वो शादी, पार्टी के ऑर्डर भी लेते हैं.
KL Rahul reminds me of Rahul Dravid. Always a selfless team man. Opener, spare wicket-keeper, late-order batsman, reliable slip-fielder, crisis manager and captain-in-waiting. Party, shaadi ke order bhi lete hein.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 30, 2021
इंग्लैंड दौरे पर नजर आया था एक अलग राहुल
मौजुदा दौर के सबसे स्टाइलिस बल्लेबाज माने जाने वाले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड दौरे से पहले खराब दौर से गुजर रहे थे. लेकिन इंग्लैंड के दौरे पर राहुल एक अलग रूप मे नजर आए. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी के शुरुआत मे एक खास मजबूती प्रदान किया.
उन्होंने अपने तकनीक पर काफी अच्छा काम किया और उसे काफी मजबूत बना लिया. लॉर्ड्स मे खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी मे राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली. उस सीरीज मे राहुल से ज्यादा रन सिर्फ जो रूट और रोहित शर्मा ही बना पाए थे.
Also Read: सचिन तेंदुलकर ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ मे कही बड़ी बात, सभी टीमों को सचेत रहने की है जरूरत