IND vs SA 2021-22: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम इंडिया को सेंचुरियन मे मिली पहली टेस्ट जीत की बधाई दी है. उन्होंने गेंदबाजों की काफी तारीफ़ की है. उन्होंने इसे मौजूदा दौर में दुनिया का सबसे अच्छा गेंदबाजी आक्रमण बताया है. भारत ने गुरुवार को मैच के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराते हुए पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया. भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. जीत मे एक बार फिर से गेंदबाजों का प्रमुख योगदान रहा.
गेंदबाजों का रहता है प्रमुख योगदान
पिछले 2-3 सालों में भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण दुनिया की सबसे अच्छी गेंदबाजी आक्रमण बन गयी है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टीम में शामिल होने के बाद से भारतीय तेज गेंदबाजों का अलग ही रूप देखने को मिला है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), उमेश यादव (Umesh Yadav) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) जैसे शानदार गेंदबाजों के होने से इस आक्रमण का पैनापन और बढ़ जाता है. टीम के पास अश्विन, जड़ेजा और अक्षर पटेल जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर भी मौजूद है. यही कारण है कि, भारतीय टीम ने पिछले 2 सालों मे विदेशो मे जाकर काफी परचम लहराए है.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया को 2 लगातार टेस्ट सीरीज हरा चुका है. हाल मे हुई इंग्लैंड दौरे मे भी भारतीय टीम सीरीज मे 2-1 की बढ़त बनाई है. अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहाँ उन्हे 3 टेस्ट aur 3 vanday मैचों की सीरीज खेलनी है. साउथ अफ्रीका उन चुनिंदा जगहो मे से है, जहाँ भारतीय टीम ने अभी तक टेस्ट सीरीज नही जीत पायी है. सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल कर टीम इंडिया ने 3 मैचो की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सेंचुरियन में यह टीम इंडिया की पहली टेस्ट जीत है. जिसके बाद पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम को बधाई देते हुए जीत मे अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाजों की तारीफ की है.
यह गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के किसी भी हिस्से मे 20 विकेट लेने मे सक्षम है
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सेंचुरियन में मिली पहली टेस्ट जीत के बाद सचिन तेंदुलकर विराट कोहली एंड आर्मी के प्रदर्शन से काफी खुश है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, मौजूदा दौर का भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के किसी भी हिस्से मे 20 विकेट लेने मे सक्षम है. तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, उस गेंदबाजी आक्रमण द्वारा शानदार गेंदबाजी जो दुनिया मे कहीं भी 20 विकेट ले सकता है. शानदार जीत के लिए #TeamIndia को बधाई.
Superb bowling by an attack that can pick 20 wickets in a Test match anywhere in the world.
Congratulations to #TeamIndia on a convincing victory!#SAvIND pic.twitter.com/2TGI41kH7B— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 30, 2021
सचिन के बाद पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने भी भारतीय टीम की जीत के बाद एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम काफी अनुभवहीन है. भारतीय टीम इस सीरीज को बड़े आराम से 3-0 से जीत जायेगी.
Also Read: सचिन और कांबली की खूबसूरत दोस्ती के एक नजारे आप भी देख लीजिए