IND vs SL 2022: भारत और श्रीलंका के बीच जारी 3 टी20 मैचों की सीरीज़ का आज दूसरा मैच धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम मे खेला गया. भारतीय टीम ने एक हाई- स्कोरिंग मैच मे 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज़ मे 2-0 की अजय बढ़त बना ली. इससे पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे खेले गए मैच मे टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनो से हराया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकन टीम ने 183 रनो का विशाल सा लक्ष्य खड़ा किया . जवाब मे भारतीय टीम ने लक्ष्य को 17.1 ओवर मे 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया निर्णय
3 मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले मे आज टॉस की बाजी भारतीय के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ लगी और उन्होंने ओस की स्थिति को ध्यान मे रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने मे कोई देर नही लगाई आज के इस मैच मे भारतीय टीम पिछले मैच की प्लेइंग-11 मे बिना किसी बदलाव के उतरी. वही, श्रीलंकन टीम ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग-11 मे 2 बदलाव किए.
दाशुन शनाका की कप्तानी पारी, बड़े स्कोर तक पहुंची श्रीलंका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकन टीम ने आज पिछले मैच के मुकाबले काफी शानदार बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनो का विशाल सा लक्ष्य खड़ा किया. पहले मैच मे अपना खाता भी नही खेल पाए पथुम निशांका ने 75 रनो की शानदार पारी खेली. पहले विकेट के लिए उन्होंने दाशुन गुनाथिलका के साथ मिलकर 67 रनो की साझेदारी की. गुनाथिलका ने 38 रन बनाए. और फिर अंत मे कप्तान दाशुन शनाका ने केवल गेंदों पर रनो की एक बेहद ही आक्रामक पारी खेल श्रीलंका को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया.
श्रेयस अय्यर की दमदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने बनाई अजय बढ़त
184 रनो के लक्ष्य के जवाब मे भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के 74 , संजू सैमसन के 39 और रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ 18 गेंदों पर 45 रनो की पारी की बदौलत इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नही हो पाई थी. कप्तान रोहित केवल 1 रन ही बना पाए. ईशान किशन की पारी भी 15 रनो तक ही चली. लेकिन, उसके बाद अय्यर ने पहले सैमसन के साथ मिलकर रनो की और फिर जडेजा के साथ मिलकर की अटुट साझेदारी कर भारत को 7 विकेट से एक आसान जीत दिला दी. टीम इंडिया ने इस बड़े से लक्ष्य को केवल 17.1 ओवर मे ही पूरा कर लिया.
अफगानिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को बराबरी करने पर रहेगी नजर
IND vs SL: टी20 क्रिकेट मे टीम इंडिया की यह लगातार ग्यारहवी जीत है. सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी यानी कि कल धर्मशाला मे ही खेला जाएगा. वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद अब रोहित एंड कंपनी की नजर अब श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने पर रहेगी. साथ ही भारतीय टीम, अफगानिस्तान के लगातार 12 टी20 जीत की भी बराबरी कर लेगी.