भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले कुछ सालों मे अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी चर्चा बटौरी. खासकर टेस्ट क्रिकेट मे उनकी बल्लेबाजी के अंदाज के सभी दीवाने है. श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में जारी डे/नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने केवल 31 गेंदों में 50 रनो की तबड़तोड पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक 28 गेंदों पर ही पुरा कर लिया. इसी के साथ अब वो टेस्ट क्रिकेट मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी है. उन्होंने महान आलराउंडर कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. कपिल देव ने 30 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे मे एक बड़ा बयान देते हुए उन्हे टेस्ट क्रिकेट का अगला सुपरस्टार खिलाड़ी बताया है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार
भारत और श्रीलंका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पंत की तारीफ की. उन्होंने कहा, ” अगर आज मै अपने प्लेयर ऑफ द डे की बात करूं तो वो ऋषभ पंत होंगे. मैं उनके बारे में बात करूंगा क्योंकि वो टेस्ट क्रिकेट के अगले सबसे बड़े सुपरस्टार है.वो टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ विज्ञापन हैं, वो ऐसे हैं जो उत्साह, समर्पण और मनोरंजन साथ लेकर आते हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ये चीजें एकसाथ लेकर आते हैं ‘पंत ने काफी शानदार बल्लेबाजी की. अंत में वो जरूर आउट हो गया, लेकिन उसके पास ऐसी प्रतिभा है जो टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने मे काफी मदद करने वाली है. वह जब तक क्रीज पर डटा रहेगा, तब तक चौके- छक्के की कोई कमी नही होने देगा”
लगातार 2 मैचों मे टूटे कपिल देव के रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ जारी यह 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ मे यह पहला मौका नही है जब कपिल देव का कोई रिकॉर्ड टूटा हो. इससे पहले पिछले मैच में रविचंद्रन अश्विन कपिल देव के 434 विकेट से आगे निकलते हुए टेस्ट क्रिकेट मे दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए . इस बारे मे बात करते हुए चोपड़ा ने कहा, ‘ पहले गेंदबाजी मे अश्विन ने और अब बल्लेबाजी मे पंत ने रिकॉर्ड तोड़ा है.कपिल पाजी शायद सोच रहे होंगे कि आखिर ये बच्चे उन्हीं के रिकॉर्ड के पीछे क्यों पड़े हैं. पंत ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के जमाए. अंत मे वो प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर एक लंबा शॉट लगाने के चक्कर मे कैच आउट हो गए.
Also Read: जसप्रीत बुमराह ने हासिल की बेहद खास उपलब्धि, कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए चाहिए बस…..