IND vs WI 2022: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आज दूसरा मुकाबला खेला गया. मैच मे टीम इंडिया ने 44 रनो की एक शानदार जीत हासिल कर सीरीज़ मे 2-0 की अजय बढ़त बना ली. इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपनी नियमित कप्तानी मे पहले ही सीरीज़ मे जीत से खाता खोल लिया है. सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम मे ही खेला जाएगा. टीम इंडिया जहाँ इस मैच को जीतकर सीरीज़ मे क्लीन स्वीप हासिल करने की कोशिश करेगी. वही वेस्टइंडीज सीरीज़ का अंत जीत के साथ करने उतरेगी.
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले मे टॉस की बाजी वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने जीती, और ओस की स्थिति को ध्यान मे रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पूरन आज नियमित कप्तान पोलार्ड के उपलब्ध नही होने के कारण कप्तानी करने आए थे. बतौर कप्तान यह उनका पहला वनडे मैच था. पोलार्ड की जगह ओडेन स्मिथ को प्लेइंग-11 मे शामिल किया गया. टीम इंडिया मे भी एक बदलाव देखने को मिला. केएल राहुल की इस मैच मे वापसी हुई. जिसके कारण इशान किशन को टीम से बाहर जाना पड़ा. राहुल अपनी बहन की शादी मे व्यस्त होने के कारण पहले मैच का हिस्सा नही हो पाए थे.
टीम इंडिया की हुई खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने आज कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत (Rishabh pant) आये. कप्तान रोहित अपने पिछले मैच के फॉर्म को यहां जारी नहीं रख पाए और केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद पंत और कोहली (Virat Kohli) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ी नहीं बना पाए. दोनों बल्लेबाजों ने 18 रन बनाए.
43 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गवाने के बाद टीम इंडिया गहरे मुश्किल में फंसती नजर आ रही थी. लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने मिलकर टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रनों की शानदार साझेदारी की. हालांकि राहुल 49 रनो के स्कोर पर दूसरा रन लेने के दौरान गलतफहमी के कारण रन आउट हो गए.
सूर्यकुमार यादव ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक
राहुल के आउट होने के बाद सूर्या ने सुंदर के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 43 रनो की एक अहम साझेदारी की. सूर्या आज शानदार टच में नजर आ रहे थे और अपने पहले वनडे शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे. लेकिन एक स्वीप शॉट लगाने के चक्कर में वो गेंद को निचे नहीं रख पाए और फील्डर ने एक आसान कैच लपक उनकी पारी का अंत किया. उन्होंने 62 रन बनाए. सुंदर भी 24 रन बनाकर चलते बने. अंत मे दीपक हुड्डा ने 25 गेंदों पर 29 रनो की पारी खेल भारतीय टीम का स्कोर 237 रनो के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. वेस्टइंडीज के लिए अलजारी जोसेफ और ओडेन स्मिथ ने 2-2 विकेट चटकाए.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
238 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के अंदर जीतने का कभी कोई एप्रोच नजर नही आया. पहले विकेट के लिए शाई होप और ब्रेंडन किंग के बीच जरूर 32 रनो की एक छोटी साझेदारी हुई. टीम इंडिया के तीसरे गेंदबाज के रूप मे गेंदबाजी करने आए प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 5 ओवर के स्पेल मे 2 मैडेन सहित 4 रन खर्च कर 3 विकेट चटका कर वेस्टइंडीज को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया. वेस्टइंडीज ने 67 रनो के स्कोर ही अपने 5 विकेट गवां दिए.
निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन वो भी सिर्फ हार का अंतर ही कम कर पाए. और टीम ने इस मैच को 44 रनो के जीतने के साथ ही सीरीज़ को भी अपने नाम कर लिया. अकील हूसेन ने 34, वही ओडेन स्मिथ ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर मे 3 मैडेन डालते हुए केवल 12 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए. इसके लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उनके अलावा शर्दुल ठाकुर ने 2 विकेट हासिल किए.