IND vs WI 2022: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए 3 मैचों वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले मे टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 96 रनो के बड़े अंतर से हराकर 3-0 से सीरीज़ पर कब्जा कर लिया. रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान यह पहली वनडे सीरीज़ थी. और, उन्होंने पहले ही सीरीज़ मे टीम को क्लीन स्वीप की जीत दिलवाई. अब दोनो टीमें कोलकाता के इडेन गार्डेन मे 3 मैचों की टी 20 सीरीज़ खेलेगी. जिसकी शुरुआत 16 फरवरी से होगी.
रोहित ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस की बाजी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीती और पिछले मैच में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर विश्वास रखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया ने आज के मैच में 4 बड़े बदलाव किए.
केएल राहुल, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर व शिखर धवन को वापसी का मौका दिया है. कुलदीप एक लंबे समय के बाद सीनियर खिलाड़ियों के साथ वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. तो वहीं धवन और श्रेयस अय्यर कोरोना से उबरकर इस मैच मे मैदान पर आए.
टीम इंडिया की हुई खराब शुरुआत
पिछले मैच की ही तरह इस बार भी टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल पायी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले 2 ओवर में 3 चौके लगाकर आक्रामक शुरुआत करने की कोशिश की. लेकिन अल्जारी जोसेफ (Alzari Joseph) ने उन्हें 13 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पेवेलियन पहुंचा दिया. रोहित के बाद बल्लेबाजी करने आये पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)बिना खाता खोले ही जोसेफ की एक लेग साइड जाती गेंद पर बल्ला लगा गए और विकेट के पीछे खड़े शाई होप ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.
टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट 16 रनों के स्कोर पर ही गवां दिए. जिसके बाद फैन्स को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से काफी उम्मीद थी. गब्बर ने पिच पर थोडा समय बिताने के बाद छक्के के साथ अपना खाता खोला. लेकिन, वो अपनी इस पारी को ज्यादा बड़ी नहीं बना पाए और केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
पंत-अय्यर और लोअर ऑर्डर ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक
42 रनो के स्कोर पर 3 विकेट गवांकर मुश्किल मे फंस चुकी इंडिया को ऋषभ पंत, और कोरोना से उबरकर वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर का सहारा मिला. दोनो बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 110 रनो की शानदार साझेदारी की. पंत ने 56 रन बनाए. वही, अय्यर ने 80 रनो की शानदार पारी खेली.
अंत के ओवरों मे दीपक चाहर ने 38 और वासिंगटन सुंदर ने 33 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया को 265 रनो के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. वेस्टइंडीज के लिए जैसन होल्डर ने 4 विकेट हासिल किए.
वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजों ने फिर से डाले हथियार
266 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पिछले मैच की ही इस मैच मे भी शुरुआत मे ही घुटने टेक दिए. शुरुआत मोहम्मद सिराज ने शाई होप को एलबीडब्ल्यू आउट करके की. उसके बाद दीपक चाहर ने एक ही ओवर मे ब्रेंडन किंग और ब्रूक्स को आउट कर वेस्टइंडीज के 3 विकेट 28 रनो पर ही झटक लिया.
पिछले मैच के हीरो प्रसिद्ध कृष्णा और लंबे समय के बाद टीम मे वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने भी 2-2 विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज़ ने अपने 7 विकेट केवल 82 रनो के स्कोर पर ही गवां दिए. ओडेन स्मिथ ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 36 रनो की पारी खेल दर्शको को थोड़ा सा मनोरंजन जरूर किया. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 169 स्कोर तक ही पहुंच पाई और उन्हे 96 रनो के बड़े अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज़ टीम टी 20 सीरीज़ मे इस हार का बदला लेना चाहेगी