Wednesday, March 29, 2023
HomeCricket NewsWest Indies tour of India 2022IND vs WI टी20 सीरीज़ मे लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया...

IND vs WI टी20 सीरीज़ मे लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने हासिल उपलब्धियां, वेस्टइंडीज के हाथ लगी निराशा

IND vs WI: मौजुदा दौर मे भारतीय टीम को उनके घर मे आकर हराना किसी टीम के लिए आसान नही रहता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से हराकर इस बात को फिर से साबित भी कर दिया. इससे पहले वनडे सीरीज (IND vs WI) में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप की हार का सामना करना पडा था. इस मैच के बाद दोनो टीमों के नाम कुछ नए रिकार्ड दर्ज हुए. रोहित शर्मा ने खुद भी बतौर कप्तान कुछ नए रिकॉर्ड बनाए.

रोहित ने विराट को छोड़ा पीछे

हाल ही मे क्रिकेट के तीनों प्रारूपों मे भारतीय टीम के नियमित कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) टी20 सीरीज़ मे 3-0 से क्लीन स्वीप की जीत हासिल कर अपने नाम एक खास रिकॉर्ड को जोड़ लिया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ जीत से घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान रोहित शर्मा के नाम 14 जीत हो गए है. इसी के साथ वो अब बतौर कप्तान घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए है. उन्होंने इस मामले मे विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. विराट ने 13 टी20 मुकाबले जीते थे. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) 10 जीत के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.

रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में साल 2019 से अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले मे मिली जीत रोहित की कप्तानी मे लगातार 12वीं जीत है. इससे पहले 2018 में भी रोहित ने अपनी कप्तानी मे लगातार 12 मैचों मे जीत हासिल की थी. विराट कोहली भी साल 2017 में अपनी कप्तानी में लगातार इतने मैच जीत चूके हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में रोहित के पास विराट से आगे निकलने का मौका रहेगा.

भारत की ये नवंबर-2021 से फरवरी 2022 तक लगातार नौवीं टी20 जीत है. ये दूसरी बार है जब भारत ने लगातार इतने मैच जीते हैं. इससे पहले उसने 2020 में जनवरी से दिसंबर तक लगातार नौ मैच जीते थे. ऐसे मे टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ एक और खास रिकॉर्ड बनाने वाली है

टी20 के वर्ल्ड चैंपियन टीम के साथ जुड़ा एक अनचाहा रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने इस सीरीज (IND vs WI) में जहां कई ख़ास उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाई. वहीं, वेस्टइंडीज टीम (West indies Team) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. भारत के खिलाफ आखिरी मैच में मिली हार टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की 83वीं हार है.और वह सबसे ज्यादा टी20 मैच हारने वाली टीम बन गई है. दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है जिसके हिस्से 82 हार हैं. 78 हार के साथ बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है और 76 हार के साथ न्यूजीलैंड इस सूची मे चौथे स्थान पर है.

Also Read: IND vs WI: कप्तानी का बागडोर संभालते ही रिकॉर्डों को तोड़ना किया शुरू, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments