IND vs SA 2021-22: साउथ अफ्रीका खिलाफ खेली जाने वाली आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए शनिवार रात को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. चोट के कारण लिमिटेड ओवर क्रिकेट मे भारतीय टीम के नए कप्तान बने रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नही हो पाएंगे जिसके कारण अनुभवी ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की लंबे समय के बाद टीम इंडिया मे वापसी हुई है.
रोहित की अनुपस्थिति मे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल संभालेंगे. कप्तान के रूप मे यह उनकी पहली सीरीज होगी. हमेशा अपने बयानो के कारण चर्चा मे रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व बल्ल्लेबाज और कमंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वनडे टीम में वापसी धवन की वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान
साउथ अफ्रीका के साथ (IND vs SA) खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए शनिवार रात को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. टीम इंडिया के वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज का भी हिस्सा नही हो पाएंगे. जिसके कारण केएल राहुल (KL Rahul) को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला है. जसप्रीत बुमराह, राहुल के डिप्टी के रूप मे मौजूद रहेंगे.
दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की लगभग 5 सालों के बाद भारतीय वनडे टीम मे वापसी हुई है . वहीं अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भी लंबे समय के बाद टीम मे जगह मिली है. घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gayakwad) और वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) जैसे युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया गया है. वही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम मे अपनी जगह नही बना पाए. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम मे वापसी से भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज आकश चोपड़ा (Aakash Chopra) को काफी खुशी हुई है.
मै तो कब से कह रहा था कि, धवन को टीम मे लाओ: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम मे शामिल किये जाने को लेकर एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, मैं तो शुरू से ही यही कहता आया हूं कि शिखर धवन को टीम में जरूर होना चाहिए. मुझे इस बात की काफी खुशी है कि आखिरकार टीम मे उनकी वापसी हो गयी है. जब टीम मे रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन एक साथ होते हैं तो निश्चित तौर पर किसी 2 को चुनना मुश्किल होता है. लेकिन जब इसबार रोहित नहीं है, और धवन टीम में हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें ओपन करने का मौका जरूर मिलना चाहिए.
IND vs SA-India Squad for South Africa ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पन्त, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.