IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वे सीजन यानी की आईपीएल 2022 में मौजुदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत होने के ठीक 2 दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नेतृत्व मे खेल रही सीएसके को अपने पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके के लिए खेल चुके टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टीम के इस प्रदर्शन से नाखुश है. सबसे मजे की बात यह है कि, उन्होंने सीएसके की इस हार के लिए भज्जी ने पूर्व कप्तान धोनी के उपर निशाना साधा है.
हरभजन सिंह ने धोनी के ऊपर साधा निशाना
हरभजन (Harbhajan Singh) सिंह ने निशाना साधते हुए कहा है कि अभी भी ऐसा लगता है कि धोनी ही कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे मे जब जडेजा (Ravindra Jadeja) को स्टैंड लेने का अब समय आ गया है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान भज्जी ने कहा, ‘मुझे ऐसा महसूस होता है कि सीएसके की कप्तानी अभी भी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही कर रहे हैं। जडेजा को ज्यादा समय पर रिंग के बाहर फील्डिंग करते हुए ही देखता हूँ। अब वहां से मैच में आप काफी सारी चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। उन्होंने फील्ड सेट करने और बाकी रणनीति का सिरदर्द धोनी से वापस ही नही लिया है।’
जडेजा को आगे आकर खूद लेना होगा स्टैंड
भज्जी ने अपनी बातचीत मे जडेजा (Ravindra Jadeja) की काफी तारीफ भी की. उन्होंने कहा है कि, जड्डु आत्मविश्वास से लबरेज है. चाहे वह खेल का कोई भी क्षेत्र हो. उनके स्किलसेट का कोई मैच नहीं है। उन्हे अपनी टीम को जीत की पटरी पर वापस लाने के लिए खुद आगे आकर स्टैंड लेने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि फील्ड सेटिंग के नाम पर उन्होंने अपना लगभग बोझ तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर ही ट्रांसफर किया हुआ है। जडेजा की कप्तानी मे सीएसके ने हार की हैट्रिक लगा दी है. ऐसे के खिलाफ अपने अगले मैच मे वो एक बेहतर वापसी की तरफ देखेंगे.