IPL 2022: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों मे एक और मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन टूर्नामेंट के 15 वे सीजन मे उम्मीद से काफी परे रहा है। आईपीएल 2022 मे नए कप्तान रविंद्र जडेजा के नेतृत्व मे खेल रही सीएसके अभी तक अपने शुरुआती चारों मुकाबले गवां चूकी है । ऐसे मे आज 12 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेला जाने वाला पांचवा मुकाबला चेन्नई (Chennai Super Kings) के लिए काफी अहम होने वाला है। हालांकि इस मुकाबले से पहले सीएसके के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) फिर से दुबारा चोटिल हो गए हैं. और खबरों की माने तो इस चोट के कारण दीपक अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
दीपक चाहर को पुरानी बैक इंजरी कर रही है फिर से परेशान
दीपक चाहर (Deepak Chahar) को इसी साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। जिसके कारण वो आईपीएल के लगभग आधे हिस्से से बाहर हो गए थे. हालांकि इस सप्ताह के अंत में उनकी टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद थी. दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज फिल्हाल बैंगलोर मे स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में हैं. और अपनी फिटनेस को वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन, अब इसी बीच खबर सामने आ रही है कि, दीपक की पुरानी बैक इंजरी उन्हे फिर से परेशान कर रही है। और, इसकी वजह से वो इस साल के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.
नीलामी मे बिके थे काफी महंगे
दीपक (Deepak Chahar) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी में चेन्नई (Chennai Super Kings) ने 14 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर वापस अपनी टीम मे शामिल किया था. वह इस साल की नीलामी मे बिकने वाले सबसे गेंदबाज रहे. दाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज के पास शुरुआत में नई गेंद से विकेट निकालने की शानदार कला है. साथ ही दीपक अब बल्लेबाजी मे भी काफी परिपक्व हो चूके है. उन्होंने आईपीएल के 63 मैचों में अब तक 59 विकेट चटकाए हैं। हालांकि सीएसके टीम मैनेजमेंट से जब उनके दुबारा चोटिल होने के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमें उनकी पीठ की चोट के बारे में पता नहीं है। वह फिर से लय में लौटने और टीम मे वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन अभी वह फिलहाल उपलब्ध नहीं है।’