IPL 2022 CSK vs KKR: आईपीएल 2022 की शुरुआत आज यानि की 26 मार्च को मौजुदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम मे खेले जाने वाले पहले मैच से होगा। यह मैच भारतीय समनुसार शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास एक खास्य रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा. धोनी (MS Dhoni) को टी 20 क्रिकेट मे अपने 7 हजार रन पूरे करने के लिए केवल 65 रन बनाने की जरूरत है. अगर धोनी ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 क्रिकेट मे इस खास आंकड़े तक पहुँचने वाले केवल छठे खिलाड़ी होंगे.
धोनी करेंगे अपने नाम एक खास रिकॉर्ड
टी 20 क्रिकेट मे 7 हजार रनो के मुकाम तक पहुँचने मे अभी तक केवल 5 भारतीय बल्लेबाज ही कामयाब हो पाए हैं. जिसमे भारत और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली (10273), रोहित शर्मा (9895), शिखर धवन (8775), सुरेश रैना (8654) और रॉबिन उथप्पा (7042) शामिल है । बात अगर धोनी (MS Dhoni) के अभी तक के टी 20 करियर करें तो अभी तक खेले 347 टी20 मैचों में उन्होंने 38.31 के औसत और 134.37 के स्टाइकरेट के साथ 6935 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 अर्धशतकीय पारी खेली है.
आईपीएल के 15वें सीजन के शुरू होने मे केवल दो दिन पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है. जिसके बाद उनकी जगह स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. हालांकि धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा रहा है भारी
IPL 2022 CSK vs KKR: चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले आखिरी चारों मुकाबले मे कोलकाता नाईट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला भी शामिल है। ऐसे में टीम के नए कप्तान बने श्रेयस अय्यर के ऊपर चेन्नई के इस विजयरथ को रोकने का दवाब रहेगा । आईपीएल के 14 सालों के इतिहास मे कूल 26 बार चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का आमना-सामना हो चूका है। जिसमें केकेआर् की टीम केवल 9 बार ही जीत हासिल कर पायी है. जबकि चेन्नई की टीम ने कुल 16 मुकाबले जीते हैं. वही एक मैच बेनतीजा रहा था.