IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा फिनिशर कहा जाता है. और, धोनी 40 साल की उम्र मे भी अपने रोल को बखूबी निभा रहे हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ आईपीएल 2022 के सांतवे मैच मे अंतिम ओवरों मे भी उन्होंने कुछ ऐसी ही बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने ने एक बड़ी उपलब्धि को भी अपने नाम किया । धोनी ने अपनी 16 रनो की एक छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी के दौरान टी 20 क्रिकेट मे अपने 7 हजार रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वो भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज है.
धोनी ने टी 20 क्रिकेट मे पूरे किए 7 हजार रन
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2022 के सातवें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants)के खिलाफ धोनी ने अंतिम ओवरों मे आकर matry 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रनो की धमाकेदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 200 रनो के पार पहुंचाया। धोनी ने अपनी पारी की शुरुआत ही छक्के के साथ की थी। इस दौरान उन्होंने पारी की अंतिम गेंद पर शानदार चौका जड़ एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. चौके के साथ ही धोनी ने टी 20 क्रिकेट मे 7 हजार रन पूरे कर लिए. इस खास उपलब्धि तक पहुंचने वाले वो छठे भारतीय बल्लेबाज है.
ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल समेत घरेलू क्रिकेट को मिलाकर एमएस धोनी (MS Dhoni) टी20 क्रिकेट में 7000 रनों के खास आंकड़े तक पहुंचे है . और वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया है, वही, ओवरआल बल्लेबाजों के आंकड़े पर नजर डाला जाए तो अभी तक केवल पांच भारतीय खिलाड़ियों ही इस आंकड़े को पार कर पाए हैं. जिसमे विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और रोबिन उथप्पा का नाम आता है।