IPL 2022 CSK vs PBKS: आईपीएल 2022 का टूर्नामेंट जैसे- जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे- वैसे ही मौजुदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की हालत भी खराब होती जा रही है. रविवार रात को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले मे चेन्नई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब (Punjab Kings) ने चेन्नई (Chennai Super Kings) को रनो के अंतर से हराकर मेगा लीग मे अपनी दूसरी जीत हासिल की. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर 180 रनो का एक शानदार स्कोर बनाया. जवाब मे सीएसके की टीम 126 रनो तक ही पहुँच पाई. इसी के साथ चेन्नई ने हार की हैट्रिक भी लगा ली.
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने डुबाई सीएसके की लुटिया
IPL 2022 CSK vs PBKS: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई मे सीएसके की सेना ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के गेंदबाजों के गेंदबाजों के सामने शुरुआत मे ही हथियार डाल दिए. 181 रनो के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई (Chennai Super Kings) ने की आधी टीम केवल 36 रनो के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चूकी थी. कप्तान जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोईन अली अपना खाता भी नही खोल पाए. पंजाब (Punjab Kings) के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने 2 विकेट चटकाए. राहुल चाहर ने तीन विकेट चटकाए. महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने थोड़ी हिम्मत जरूर दिखाई. लेकिन, अंत मे सीएसके 126 रनो तक ही पहुंच पाई. दुबे ने 57 रनो की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वही धोनी ने 23 रन बनाए.
लियाम लिविंगस्टोन ने दिखाया अपना जोड़
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की भी शुरुआत अच्छी नही हो पायी थी. टीम ने केवल 14 रनो पर ही कप्तान मयंक अग्रवाल और भानुका राजपक्षे का विकेट गवा दिया था. लेकिन उसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने अपना जोड़ दिखाते हुए चेन्नई (Chennai Super Kings) के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने केवल 32 गेंदों पर ही 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को 180 रनो के एक शानदार स्कोर तक पहुंचाया. लिविंगस्टोन के अलावा अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने 33 और अपना डेब्यू मैच खेल रहे जीतेश् शर्मा ने तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए.