Friday, March 31, 2023
HomeIndian Premier LeagueIPL 2022CSK vs RCB: चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ...

CSK vs RCB: चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ बनाया एक स्पेशल रिकॉर्ड, बुमराह जैसे गेंदबाज भी रह गए पीछे

IPL 2022 CSK vs RCB: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों मे एक और मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2022 मे आखिरकार अपनी पहली जीत नसीब हुई. मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ खेले गए मुकाबले मे 23 रनो की जीत नसीब हुई. हालांकि सीएसके को यह जीत चार लगातार हार के बाद नसीब हुई है. रविंद्र जडेजा की कप्तानी मे टीम को लगातार चार हार के बाद यह जीत मिली है. टीम की जीत में जड्डु (Ravindra Jadeja) ने भी गेंद के साथ काफी अहम योगदान दिया। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.

जडेजा के नाम आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

IPL 2022 CSK vs RCB: रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई (Chennai Super Kings) के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने 4 ओवर के स्पेल् मे 39 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। अपने इस प्रदर्शन के दम पर जडेजा ने बैंगलोर के खिलाफ एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस 3 विकेट के साथ जडेजा के नाम आरसीबी (RCB) के खिलाफ कुल 24 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ जड्डु बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम पर था. वही, एक और भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस लिस्ट मे तीसरे स्थान पर आते हैं. नेहरा के नाम आरसीबी (RCB) के खिलाफ 23 विकेट दर्ज है.

मैक्सवेल को रिकॉर्ड सांतवी बार किया आऊट

जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ अपने पिछले प्रदर्शन को बरकार रखते हुए ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और आकाशदीप के रूप मे बैंगलोर के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसमें मैक्सवेल का विकेट सबसे बड़ा था, जिसे उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। जडेजा अब तक सात बार मैक्सवेल को अपना शिकार बना चुके हैं। मंगलवार को मैक्सवेल को आउट करने के बाद उन्होंने गन फायरिंग सेलिब्रेशन किया। जडेजा का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: IPL 2022: इडेन गार्डन्स मे प्लेऑफ और मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला, जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकती है…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments