IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले मे दिल्ली (Delhi Capitals) ने अपने स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद Sunrisers Hyderabad को रनो से हरा दिया. वार्नर ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ केवल 58 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 92 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपने 50 रन 34 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाकर किया. इन 2 को लगाते ही वार्नर ने छक्के लगाने के मामले मे एक खास उपलब्धि को भी अपने नाम कर लिया है.
वार्नर ने अपने छक्के की संख्या पहुंचाई 400 के पार
IPL 2022: वॉर्नर (David Warner) ने अपने अर्धशतक की दौरान ही लगाए दो छक्कों के साथ टी20 क्रिकेट में अपने छक्कों की संख्या 400 तक पहुंचा दी। वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेंट में 400 छक्के लगाने वाले दुनिया भर के केवल 10वे बल्लेबाज है वही, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों मे उनका नंबर चौथे स्थान पर आता है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने अपने करियर के दौरान 1056 बार गेंद को सीधा बाउंड्री के पार
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
क्रिस गेल- 1056
किरोन पोलार्ड- 772
आंद्रे रसेल- 544
ब्रैंडन मैक्कुलम- 485
शेन वॉटसन- 467
एबी डी विलियर्स- 436
रोहित शर्मा- 429
एरोन फिंच- 426
कॉलिन मुनरो- 420
डेविड वॉर्नर- 400*
दोनों टीमों मे हुए कई सारे बदलाव
मैच की बात करे तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) की विस्फोटक बल्लेबाजी और रोवमन पॉवेल की कैरिबियन पॉवर की बदौलत निर्धारित 20 ओवर मे 3 विकेट पर 207 रनो का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया जवाब मे सनराइजर्स हैदराबाद 186 रनो तक ही पहुंच पाई. इस मैच मे दोनों टीमों के अंदर कई सारे बदलाव हुए.
हैदराबाद Sunrisers Hyderabad ने चोटिल सुंदर और नटराजन की जगह कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल को शामिल किया. वही मार्को जेन्सन को बाहर का रास्ता दिखाकर सीन एबॉट को मौका दिया गया. जबकि दिल्ली (Delhi Capitals) के लिए पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और मुस्तफिज़ूर रहमान की जगह मंदीप सिंह, रिपल पटेल और ऐनरिच नोर्टजे की वापसी हुई.
Also Read: सौरव गांगुली ने चुनी ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन, विराट कोहली को किया नजरअंदाज