IPL 2022: गुरुवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को मिली 21 रनो की एक शानदार जीत मे टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने एक अहम भूमिका निभाई. वार्नर (David Warner) ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ इस सीजन का अपना बड़ा स्कोर बनाते हुए केवल 58 गेंदों पर 92 रनो की तूफानी पारी खेली. इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट मे अपना 89वां अर्धशतक पूरा किया । इसके साथ ही डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट मे एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है. वॉर्नर टी20 में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले मे उन्होंने यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज़ के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है।
अर्धशतक लगाने के मामले मे क्रिस गेल को छोड़ा पीछे
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ते हुए अपनी पूर्व टीम के खिलाफ 58 गेंदों में नाबाद 92 रन की पारी खेली। वहीं कैरिबियन धाकड़ बल्लेबाज पॉवेल ने केवल 35 गेंद में नाबाद 67 रन बनाकर उनका बखूबी साथ साथ निभाया । दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली के लिए इस सीजन मे पहली शतकीय साझेदारी निभाते हुए चौथे विकेट के लिए केवल 66 गेंदों पर 122 रन जोड़ दिए. जिसके दम पर दिल्ली की टीम इस सीजन का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने मे भी कामयाब रही.
टी20 में सबसे ज्यादा 50′
89 – डेविड वॉर्नर
88 – क्रिस गेल
76- विराट कोहली
वार्नर (David Warner) ने टी20 क्रिकेट मे पूरे किए अपने 400 छक्के
वार्नर (David Warner) ने अपनी शानदार पारी मे 12 चौके और 3 छक्के जड़े. इस दौरान उन्होंने अपने 50 रन 34 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाकर पूरा किया. वॉर्नर ने अपने अर्धशतक की दौरान ही लगाए दो छक्कों के साथ टी20 क्रिकेट में अपने छक्कों की संख्या 400 तक पहुंचा दी। वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेंट में 400 छक्के लगाने वाले दुनिया भर के केवल 10वे बल्लेबाज है वही, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों मे उनका नंबर चौथे स्थान पर आता है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने अपने करियर के दौरान 1056 बार गेंद को सीधा बाउंड्री के पार भेजा है.