IPL 2022 GT vs LSG: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस साल के आईपीएल मे मुंबई नही बल्कि लीग मे पहली बार हिस्सा लेने जा रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ है. मुंबई इंडियन्स के द्वारा रिलीज किये जान के बाद हार्दिक को गुजरात (Gujarat Titans) ने नीलामी से पहले ही अपने साथ जोड़ा था. साथ ही उनके कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप दी है. ऐसे मे हार्दिक पांड्या आज इस आईपीएल की एक और नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ होने वाले मुकाबले मे कप्तानी मे अपना डेब्यू करेंगे. बतौर कप्तान हार्दिक के पास अपने पहले ही मैच मे एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा.
हार्दिक पंड्या करेंगे छक्कों का शतक पूरा
IPL 2022 GT vs LSG: 28 मार्च मुंबई के एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम मे खेले जाने वाले आईपीएल 2022 का के चौथे मुकाबले मे लीग की दो नई टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स (Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants) आमने सामने होगी. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। गुजरात की कप्तानी जहाँ स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथो मे है वही, लखनऊ (Lucknow Super Giants) की कप्तानी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल संभालते हुए नजर आएंगे। आज के मुकाबले में हार्दिक पांड्या दो छक्के लगाते ही आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे करने मे कामयाब हो जायेंगे। हार्दिक ने अभी तक आईपीएल मे खेले 92 मैचों में 27.33 की से 1,476 रन बनाए हैं।औसत 27.33 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 98 छक्के लगाए हैं.
क्रिस गेल के नाम है सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल 142 मैचों मे रिकॉर्ड 355 छक्कों के साथ टॉप पर है. वहीं उनके बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स का नंबर आता है. जिनके नाम कुल 250 छक्के दर्ज हैरत। भारतीय खिलाड़ियों मे रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 229 छक्कों के साथ इस लिस्ट मे तीसरे और महेंद्र सिंह धोनी 220 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
कप्तानी मे डेब्यू करेंगे हार्दिक
हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने नीलामी मे उतरने से पहले ही 16 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत खर्च कर अपने साथ जोड़ा था। साथ ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी उन्हे सौंपी थी। हार्दिक पांड्या इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। आईपीएप में बतौर कप्तान पांड्या आज पहला मुकाबला खेलेंगे।
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी