IPL 2022: आईपीएल के 15 वे सीजन की शुरुआत होने मे अब चंद दिन ही बाकी रह गयी हैं लेकिन उससे पहले टूर्नामेंट मे पहली बार हिस्सा लेने जा रही गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सभी पुरानी टीमों को नई टीमों को हल्के मे ना लेने की चेतावनी दे डाली है. आईपीएल (IPL 2022) मे 8 नही बल्कि 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है. गुजरात टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे है. वही लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल के हाथों मे है. इस साल आईपीएल एक नए फॉर्मेट के तहत खेला जा रहा है. सभी 10 टीमों को 2 अलग- अलग ग्रुप मे रखा गया है. इसी दौरान आईपीएल के नए प्रोमो वीडियो में हार्दिक ने एक नया अवतार धारण किया है. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है.
खास संदेश के जरिए दी चेतावनी
इस खास वीडियो मे हार्दिक (Hardik Pandya) को बम एक्सपर्ट के रूप में नजर आ रहे हैं वो अपने बम निरोधी दस्ते को गुरुमंत्र देते दिख रहे हैं. और नई चीजों को हल्के मे नही लेने की बात कहते है। हालांकि, उनका बम निरोधी दस्ता गलतफहमी में दो नई तारों को काट देता है और बम फट जाता है. इसके बाद हार्दिक कहते हैं कि नया जब भी काटेगा 100 टका काटेगा। इस वीडियो में दो नए तारों के जरिए आईपीएल की दो नई टीमों की ओर इशारा कर रहे है.गुजरात टाइंटस और लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार आईपीएल मे हिस्सा लेने जा रही है.
कू ऐप पर ट्रेंड कर रहा है हार्दिक का वीडियो
हार्दिक का यह वीडियो कू एप पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. आईपीएल का यह 15वां सीजन 65 दिनों तक चलेंगे और कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. 2 नई टीम के जुड़ने से मैचों की संख्या मे भीए बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद तीन प्लेऑफ मैच और एक फाइनल मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च, शनिवार को पिछले साल की विजेता चेन्नई और उपविजेता कोलकाता के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी, जबकि आखिरी लीग मैच 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा