IPL 2022: आईपीएल मे पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की कप्तानी कर रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी अपनी शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जारी मुकाबले मे केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी टीम के लिए एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। राहुल ने 77 रनो की अपनी शानदार पारी के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए और 4 चौके और 5 छक्के जड़े. इसी दौरान पहला छक्का लगाते ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.
केएल राहुल ने लगाया सीजन का तीसरा अर्धशतक
राहुल (KL Rahul) ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान आईपीएल मे अपने 150 छक्के पूरे कर लिए है और, वो इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज है । केएल राहुल ने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपने आईपीएल करियर का 29वां अर्धशतक पूरा किया। वही, IPL 2022 के इस सीजन में ये उनके बल्ले से निकली तीसरी फिफ्टी है। इसके अलावा वो इस सीजन मे 2 शतक भी लगा चूके हैं. इस बल्लेबाज के नाम इस सीजन मे अब 400 से ज्यादा रन हो गए हैं । जबकि 2 पारियों मे वो अपना खाता भी नही खोल पाए थे ।
इस मामले मे निकले सबसे आगे
आईपीएल के इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज 150 छक्के लगाने के मामले मे राहुल (KL Rahul) ने संजू सैमसन को पीछे छोड़ा है, सैमसन को इस मुकाम तक पहुँचने मे 125 पारियां लगी थी। जबकि, केएल राहुल ने यहाँ तक पहुँचने के लिए 100 से भी कम पारियों का सहारा लिया । 129 पारियों में रोहित शर्मा ने और 132 पारियों में विराट कोहली ने आईपीएल में 150 छक्के जड़ने का करिश्मा किया था। हालांकि, ओवरआल सबसे तेज 150 छक्कों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है।