IPL 2022 Mohsin Khan: आईपीएल के इस 15वें सीजन से पहले हुई मेगा नीलामी मे पिछली नीलामियों से उलट युवा तेज गेंदबाजों मे काफी दिलचस्पी दिखाई गई, साथ ही टीमों ने उनके लिए काफी मोटे रकम खर्च भी किए. हालांकि फैन्स उस दौरान टीम के ऐसे फैसले से काफी हैरान भी थे. लेकिन अब उन्हीं गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना दिया है । युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से सभी लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जोकि असाधारण रूप से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और यकीनन दुनिया के कई महान बल्लेबाजों को उनके सामने परेशान होते पाया है।
लखनऊ के लिए कमाल की गेंदबाजी कर रहा है यह युवा गेंदबाज
IPL 2022 मे पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का एक युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) भी आजकल काफी चर्चा मे चल रहे हैं। पिछले कूछ मैचों मे उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने मे अहम भूमिका निभाई है. अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी खान ने तगड़ी गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। उस मैच मे पुरे 40 ओवर मे दोनों द्वारा कुल 384 रन बनाए गए थे। इतने हाई- स्कोरिंग मैच मे भी मोहसिन (Mohsin Khan) ने केवल 16 रन खर्च किए और डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल और शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट चटकाए।
शमी ने बताया था खुद से बेहतर गेंदबाज
मोहसिन (Mohsin Khan) के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। सिद्दीकी उनके अलावा टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी को भी ट्रेनिंग दे चूके हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, सिद्दीकी ने कहा कि 23 वर्षीय मोहसिन (Mohsin Khan) ने लॉकडाउन के दौरान शामी के साथ काफी ट्रेनिंग की थी। शमी ने उनको खूद से बेहतर गेंदबाज बताया था । इस दौरान मोहसिन ने टीम इंडिया के स्टार से रिवर्स स्विंग की कला और गेंद को सीम पर पहुंचाने की तकनीक को काफी अच्छे से सीखा है। मोहसिन ने अपने इस डेब्यू सीजन मे अभी तक खेले 4 मुकाबलों मे 8 विकेट चटकाए हैं. इकॉनमी रेट केवल 6 का रहा है.