IPL 2022 LSG vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल के पिछले सीजन मे बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली सनराईजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) की आईपीएल 2022 मे भी शुरुआत अच्छी नही हो पाई है. सोमवार को लखनऊ सुपर जाईन्ट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ खेले गए मुकाबले मे हैदराबाद को 12 रनो से हार झेलनी पड़ी. एसआरएच की यह लगातार दूसरी हार है. मैच मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ (Lucknow Super Giants) ने 169 रनो का अच्छा स्कोर खड़ा किया. जवाब मे हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) की टीम 157 रनो तक ही पहुंच पाई.
केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी
IPL 2022 LSG vs SRH: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाईन्ट्स (Lucknow Super Giants) ने निर्धारित 20 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. लखनऊ की की शुरुआत अच्छी नही हो पाई थी . टीम ने अपने पहले 3 विकेट केवल 27 रनो पर ही गवां दिए थे. लेकिन कप्तान केएल राहुल दूसरे छोड़ पर डटे रहे. कप्तान को दीपक हूड्डा का भरपूर साथ मिला. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 87 रनो की शानदार साझेदारी निभाई. हुड्डा ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 33 गेंदों पर 51 रनो की पारी खेली. राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 68 रन बनाए. युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने भी 19 रनो की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के लिए नटराजन, सुंदर और रोमेरियों शेफर्ड ने 2-2 विकेट चटकाए.
सनराईजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) की लगातार दूसरी हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराईजर्स हैदराबाद के सभी बल्लेबाजों ने शुरुआत जरूर अच्छी की. लेकिन, उसे बड़े स्कोर मे केवल राहुल त्रिपाठी ही तब्दील कर पाए. त्रिपाठी ने 30 गेंदों पर 44 रनो की शानदार पारी खेली. लेकिन, 98 रनो के स्कोर पर राहुल के आऊट होने से हैदराबाद मुश्किल मे फंस गई. निकोलस पूरन ने भी 34 रनो की अच्छी पारी खेली. लेकिन, वो भी टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गए . जिसके बाद एसआरएच की टीम 157 रनो तक ही पहुंच पाई और मुकाबले को 12 रनो से गवां बैठी. लखनऊ के लिए आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.