IPL 2022 MI vs KKR: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम यानी कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने आज आईपीएल 2022 मे हार की हैट्रिक लगा दी है. बुधवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले मे एमआई को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने सूर्यकुमार यादव की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 161 रनो का स्कोर खड़ा किया. जवाब मे केकेआर (Kolkata Knight Riders) की टीम ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य को 4 ओवर पहले ही पूरा कर लिया.
सुर्याकुमार यादव ने की अर्धशतकीय वापसी
IPL 2022 MI vs KKR: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) की शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा फिर से असफल रहे. उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए केवल 1 रन बनाए. इनफॉर्म बल्लेबाज ईशान किशन भी रन ही बना पाए. लेकिन उसके बाद शानदार फॉर्म मे चल रहे तिलक वर्मा और इस सीजन मे अपना पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 83 रनो की साझेदारी कर टीम को संभाला .
अंतिम ओवर मे कीरोन पोलार्ड ने केवल 5 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 22 रन बनाकर मुंबई को 161 रनो के अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. तिलक वर्मा ने 38 रन वही, सूर्या ने शानदार वापसी करते हुए 52 रन बनाए. आईपीएल मे अपना पहला मैच खेल रहे अंडर-19 स्टार डेवाल्ड ब्रेविस् ने भी 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 रनो की पारी खेली. कोलकाता के लिए पेट कमिंस (Pat Cummins) ने 2 विकेट चटकाए.
केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने भी शुरुआत मे गवाएं विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स ने लगातार अंतराल पर विकेट गवायां. कप्तान श्रेयस अय्यर समेत कई बल्लेबाजों को शुरुआत जरूर मिली, लेकिन कोई भी उसे एक बड़ी पारी मे तब्दील नही कर पाया. ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने एक छोर संभाले रखा. लेकिन 101 रनो के स्कोर पर 5 वें विकेट के रूप मे आंद्रे रसल के आऊट होने के बाद केकेआर (Kolkata Knight Riders) थोड़ी मुश्किल मे फंसती नजर आने लगी थी.
पैट कमिंस की रिकॉर्ड तोड़ पारी ने केकेआर (Kolkata Knight Riders) को लगाया पार
इस मुश्किल परिस्थिति मे कोलकाता को इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का साथ मिला. कमिंस ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी मे भी अपना जौहर दिखाते हुए एक ऐसी रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. जिसे देख सभी अचंभित रह गए. उन्होंने केवल 15 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की बदौलत नाबाद 56 रनो की पारी खेल अपनी टीम को 4 ओवर पहले ही लक्ष्य के पार पहुंचा दिया.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान अपने हमवतन डेनियल सैम्स के एक ओवर ने 2 चौके और 4 छक्के सहित 35 रन कूटे. इसमें एक नो- बॉल भी शामिल रहा. कमिंस ने यह अर्धशतक 14 गेंदों पर पूरा किया जो कि, आईपीएल इतिहास का संतुक्त रूप से सबसे तेज पचासा है. केएल राहुल भी इतने ही गेंदों पर फिफ्टी बना चूके है. उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 50 रनो की नाबाद पारी खेली.