IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग यानि की आईपीएल के 15 वे सीजन की शुरुआत 26 मार्च से मौजुदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राईदर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी वही टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. इस साल 8 नही बल्कि 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है.
2 नई टीमों के जुड़ने से इस मेगा लीग का रोमांच और ज्यादा बढ़ने वाला है. टीमों की संख्या बढ़ने के कारण मैच की संख्या मे भी बढ़ोतरी हुई है. इस साल लीग स्टेज मे कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे. हालांकि उससे पहले लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हो सकते है बाहर
सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स आईपीएल 2022 मे अपने सफर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल के खिलाफ करेगी. हालांकि उससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के प्रमुख खिलाड़ियों मे से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टूर्नामेंट के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं.
सूर्या को IPL 2022 की नीलामी से पहले मुंबई ने 8 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर अपने साथ रिटेन किया था. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुई सीरीज़ से पहले चोटिल हो गए थे, जिसके बाद पहले मैच मे उनके खेलने की काफी कम उम्मीद है. सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के लिए पिछले सालों मे कई मैच जीताऊ पारियां खेली है. उनके पास मैदान के हरेक कोने मे छक्का लगाने की काबिलियत है. ऐसे मे उनका इस तरह बाहर होने से मुंबई को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दूसरे मैच से वापसी की है उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ होने वाले टीम के पहले मैच मे हिस्सा नही ले पाएंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल के पहले मैच मे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उनके हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर है, यह उनके साथ वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गयी 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले के दौरान लगी थी. इस चोट से उबरने में सूर्यकुमार यादव को अभी समय लगेगा। हालांकि, माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव दो अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।