IPL 2022 PBKS vs RCB: साउथ अफ्रीका के पूर्व सुपर स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के रूप मे एक नए कप्तान के साथ लीग की सबसे चर्चित टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल 2022 (IPL 2022) मे शुरुआत अच्छी नही हो पायी. मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के साथ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम मे खेले गए आईपीएल के 15वे सीजन के तीसरे मुकाबले मे बैंगलोर को एक हाई स्कोरिंग मुकाबले मे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी के द्वारा दिए गए 206 रनो के विशाल से लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 1 ओवर पहले ही 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया और टूर्नामेंट मे अपना आगाज जीत के साथ की.
डुप्लेसिस ने खेली कप्तानी पारी
PBKS vs RCB: टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर मे केवल 2 विकेट के नुकसान पर 205 रनो का विशाल सा लक्ष्य खड़ा किया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने केवल 57 गेंदों पर 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के की मदद से 88 रन बनाए. उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 108 रनो की शतकीय साझेदारी निभाई. इससे पहले अनुज रावत के साथ उन्होंने 50 रनो की ओपनिंग साझेदारी निभाई थी
कोहली ने नाबाद 41 रन बनाए. वही, अनुज रावत ने 21 रन बनाए. फाफ ने अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी की थी. लेकिन विराट के क्रीज पर आने के बाद उंहोण्या अपना गियर बदलते हुए रफ्तार पकड़ी. अंत मे अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने केवल 14 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 32 ठोक आरसीबी का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया.
पंजाब किंग्स ने की जीत के साथ शुरुआत
PBKS vs RCB: पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के दोनो ओपनर बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल और गब्बर के नाम से मशहूर अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने मिलकर करारा जवाब दिया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. मयंक ने 32 रन बनाए वही, धवन ने 43 रन बनाए. श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने केवल 22 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 43 रन बनाए. और अंत मे ओडेन स्मिथ ने गेंदबाजी मे मिली मार का बदला लेते हुए केवल 8 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाकर पंजाब को 6 गेंद शेष रहते हुए ही 5 विकेट से एक शानदार जीत दिला दी. शाहरुख खान ने भी शानदार 24 रन बनाए.