IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद उनको लेकर कई प्रतिक्रियाएँ सामने आई. हालांकि प्रतिक्रियाओं का दौर अभी भी समाप्त नही हुआ है. अब भारत और राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने विराट को लेकर एक बड़ी बात कही है. उनके मुताबिक विराट कोहली को अगले साल एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. अश्विन ने इसके पीछे का तर्क देते हुए कहा कि, इस सीजन टीम के नए कप्तान बने फाफ डू प्लेसी अब ज्यादा उम्र के हो गए हैं और ऐसे में विराट कोहली फिर से आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखे तो इसमें कोई बड़ी बात नही है.
पहली ट्रॉफी का रहेगा इंतजार
विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2013 मे पहली बार आरसीबी की कप्तानी संभाली थी. हालांकि इस दौरान वो एक बार भी वो अपनी टीम को ट्रॉफी नही जीता पाए. कप्तानी छोड़ने के पीछे यह भी बड़ी कारण मानी जाती है. हालांकि विराट ने इसके पीछे की वजह बढ़ते वर्कलोड को मैनेज करना बताया था. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी को इस सीजन मे टीम का नया कप्तान बनाया है. प्लेसिस ने पिछले सीजन मे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने मे एक अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे मे आरसीबी के फैन्स को उम्मीद रहेगी कि, वो उनके लिए उस खिताब के सूखे को समाप्त करे, जिसका वो पिछले 14 सालों से कर रहे हैं.
अगले साल विराट करेंगे कप्तानी मे वापसी
अश्विन ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की अगले साल से कप्तान के तौर पर एक बार फिर वापसी हो सकी है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा “फाफ डू प्लेसी अपने करियर के आखिरी पड़ाव मे हैं. उनके पास ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 साल बचे हुए है. हालांकि उनके पास कप्तानी का अच्छा खास अनुभव है. ऐसे मे उनको कप्तान बनाए जाने का फैसला काफी सही है. उनकी कप्तानी में एम एस धोनी की थोड़ी झलक देखने को भी मिल सकती है जो कि उन्होने ख़ुद भी कबूली है. विराट काफी सालों से कप्तानी कर रहे थे ऐसे मे उनके उपर दवाब काफी ज्यादा बढ़ गया था. इस साल को वो ब्रेक के रूप मे लेंगे और अगले साल कप्तानी मे वापसी करेंगे.