IPL 2022: इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वे सीजन मे अपना दूसरा शतक जमाया. बटलर (Jos Buttler) ने केवल 61 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 103 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (24) के साथ पहले विकेट के लिए 97 और कप्तान संजू सैमसन (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। जिसके दम पर राजस्थान ने 217 रनो का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया और मुकाबले को 7 रनो से अपने नाम की. अपनी इस पारी की बदौलत बटलर (Jos Buttler) ने अपना नाम एक खास लिस्ट में दर्ज करा लिया है।
एक सीजन मे 2 शतक लगाने वाले बने छठे बल्लेबाज
जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल के एक सीजन मे 2 शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा क्रिस गेल ने 2011, हाशिम अमला ने 2017, शेन वॉटसन ने 2018, शिखर धवन ने 2020 और विराट कोहली ने 2016 में किया था. कोहली ने तो इस दौरान एक ही सीजन मे 4 शतक जड़ दिए थे। जो की अभी तक एक रिकॉर्ड है. अपनी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत बटलर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपने 300 रन पूरे कर लिए। उनके नाम फिलहाल 6 मैच में 75 की औसत से 375 रन दर्ज हैं। और, ओरेंज कैप की रेस मे वो काफी आगे चल रहे है. वही, नजर अगर उनके पूरे आईपीएल करियर पर डाला जाए तो यह उनका तीसरा शतक था।
धीमी शुरुआत के बाद अपनाया था रौद्र रूप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को जोस बटलर (Jos Buttler) और देवदत पद्दीकल ने मिलकर 97 रनो की एक शानदार शुरुआत दिलाई. पद्दीकल 24 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हुए. उसके बाद बटलर ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़ अपनी टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया।
बटलर ने अपनी पारी की शुरुआत बिल्कुल शांत अंदाज मे की थी. शुरुआती 2 ओवर मे वो एक भी बाउंड्री नही लगा पाए थे. लेकिन जल्द ही उन्होंने अपना रौद्र रूप अपनाया और पारी के तीसरे ओवर मे उन्होंने उमेश यादव की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ने के बाद शिवम मावी की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा। उसके बाद उन्होंने कोलकाता के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। बटलर ने कमिंस की गेंद पर छक्का जड़ इस सीजन का अपना दूसरा शतक पूरा किया.