IPL 2022: आईपीएल के शुरू होने की तारीख सामने आ चूकी है. टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से होने वाला है वही, फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. हालांकि, मैचों का कार्यक्रम को लेकर अभी किसी भी तरह का कोई निर्णय नही लिया गया है. लेकिन, अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट की माने तो, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पिछले साल की दोनो फाईनलिस टीम यानी कि, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा.
इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2022 का पहला मुकाबला
IPL 2022 के पहले मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्ड के बीच खेला जा सकता है. इससे पहले ये दोनो टीमें पिछले सीजन की फाइनल मैच में भी एक दूसरे के आमने- सामने थी. जिसमे चेन्नई ने कोलकाता को 27 रनों से हराकर चौथी बार इस मेगा लीग की चैंपियन बनी. ऐसे ने कोलकाता उस हार का बदला लेना चाहेगी.
इस सीजन से 2 नई टीमों के जुड़ने से इस मेगा लीग का रोमांच और ज्यादा बढ़ने वाला है. जिसके कारण मैच के फॉर्मेट में भी बदलाव किया गया है. सभी 10 टीमों को 2 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. टीमों की संख्या बढ़ने के कारण इस साल मैचों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इस साल से कुल 70 लीग मुकाबलें खेले जायेंगे.
मुंबई और पुणे मे खेले जाएंगे सभी लीग मुकाबले
कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) के लीग चरण के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र के 2 के 2 शहर मुंबई और पुणे मे कराने का फैसला किया गया है. जिसमे मुंबई के 3 और पुणे के 1 स्टेडियम को चूना गया है. इनमे 55 मैच मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि बाकी 15 मैचों का आयोजन पुणे ने कराए जाएंगे. प्लेऑफ मुकाबले के लिए अभी वेन्यू तय करना बाकी है
जिसके लिए महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackarey) ने शनिवार को मुंबई में ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) का दौरा किया. उन्होंने आईपीएल के आयोजन से जुड़ी तैयारियों की जायजा लिया. उनके साथ इस चर्चा मे बीसीसीआई कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.
Also Read: चेन्नई सुपर किंग्स का यह चैंपियन खिलाड़ी हो सकता है पूरे सीजन से बाहर, बर्बाद हो जाएंगे करोड़ो रुपये