IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) काफी महंगे साबित हुए. इस मैच मे वॉर्नर और रोवमन पॉवेल ने मिलकर उनकी जमकर खबर ली. ऊमरान ने अपने 4 ओवर के स्पेल मे बिना कोई विकेट चटकाए 52 रन लुटाए. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने ही एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दर असल यह रिकॉर्ड तेज गेंद डालने से जुड़ा हुआ है. ऊमरान ने दिल्ली के खिलाफ इस मैच मे अपनी पुरानी सबसे तेज गेंद 154 की रफ्तार को पार करते हुए पहले 154.8 की और उसके बाद 156 और 157 की रफ्तार से भी गेंद डाली.
ऊमरान मलिक (Umran Malik) ने तोड़ा खूद का ही रिकॉर्ड
IPL 2022: उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी पिछली 154 kmph की रिकॉर्ड को 12वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान तोड़ते हुए 154.8 kmph से गेंद डाली। इसके बाद पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने 155 और 157 kmph की रफ्तार से गेंदें डाली, हालांकि इन दोनों गेंदों पर ही उन्हें पॉवेल ने 2 लगातार चौके जड़ दिए। उमरान मलिक (Umran Malik) के आखिरी ओवर मे 19 रन सहित अपने 4 ओवर के कोटे में बिना विकेट लिए 52 रन खर्च किए। चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच मे भी वो काफी महंगे साबित होते हुए 48 रन खर्च किए थे. हालांकि इस युवा गेंदबाज के लिए यह मौजुदा सीजन काफी अच्छा बीता है. अभी तक खेले 10 मुकाबलों मे उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं.
शॉन टेट के नाम दर्ज है आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंदबाज
आईपीएल इतिहास में अभी भी सबसे तेज डालने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शॉन टेट के नाम पर दर्ज है उन्होंने साल 2011 मे राजस्थान के लिए खेलते हुए एक मैच मे है जिन्होंने 157.71 kmph की रफ्तार से गेंद डाली थी।
बात अगर मुकाबले की करे तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने वार्नर की 92 रनो की बेहतरीन पारी और रोवमन पॉवेल की 67 रनो की कैरिबियन पॉवर की बदौलत 208 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब मे हैदराबाद के तरफ से वेस्टइंडीज़ के ही एक और बल्लेबाज निकोलस पूरन ने करारा जवाब दिया. लेकिन, अंत मे वो लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गए.