IPL 2022 RCB vs CSK: बुधवार की बीती रात खेले गए आईपीएल 2022 के 49 वे मैच मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 13 रनों के अंतर से हराते हुए सीजन मे अपनी छठी जीत हासिल की। आरसीबी की इस जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) , कप्तान फाफ डु प्लेसी, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाजों ने मिला- जूला योगदान दिया। कोहली ने पिछले मैच की अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए शानदार 30 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौक्के और 1 छक्का जड़ा। इसी एक छक्के के दम पर किंग कोहली (Virat Kohli) ने छक्के लगाने के मामले मे एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
टी 20 क्रिकेट मे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज
कोहली (Virat Kohli) टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक और खास उपलबधि को अपने नाम कर लिया है। अब वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले मे उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ा है है। रैना के नाम टी 20 क्रिकेट मे 325 छक्के दर्ज है वही कोहली (Virat Kohli) ने अब उनसे ज्यादा 326 छक्के लगा दिए हैं. कोहली ने 2007 से अब तक 336 मैचों की 319 पारियों में 326 छक्के लगाए हैं। वही, वर्ल्ड क्रिकेट की बात करे तो इस लिस्ट मे 23 वे स्थान पर उनका नंबर आता है. मौजुदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट मे सांतवे स्थान पर काबिज है.
यूनिवर्स बॉस के रिकॉर्ड तक पहुंचना लग रहा असंभव
हाल ही मे टीम इंडिया के नए कप्तान बने रोहित शर्मा के नाम टी 20 क्रिकेट मे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड दर्ज है । रोहित अभी तक के खेले 379 टी 20 मैचों की 366 पारियों मे छक्के लगा चूके हैं। वही इस मामले मे अगर दुनिया भर के बल्लेबाजों पर ध्यान दिया जाए तो यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल ने अभी भी इस लिस्ट मे टॉप पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. गेल 463 मैचों की 453 पारियों में अब तक 1056 छक्के लगा चूके हैं।
Also Read: IPL 2022 RCB vs CSK: आरसीबी के सामने चेन्नई ने टेके घुटने, प्लेऑफ की उम्मीदे भी हुई समाप्त