Wednesday, March 29, 2023
HomeIndian Premier LeagueIPL 2022शराब पीकर यूजवेंद्र चहल को 15वी मंजिल से नीचे फेंकने वाला था...

शराब पीकर यूजवेंद्र चहल को 15वी मंजिल से नीचे फेंकने वाला था मुंबई इंडियन्स का यह खिलाड़ी, लेग स्पिनर ने खूद सामने आकर बताया पूरा किस्सा

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल मे खेलते हुए लंबा समय हो चूका है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स के साथ की थी. जिसके बाद वो साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े थे। चहल फिलहाल इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेल रहे हैं। चहल (Yuzvendra Chahal) के अलावा इस टीम मे अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाज भी मौजूद है। संजू सैमसन की नेतृत्व मे राजस्थान (Rajasthan Royals) ने अभी तक 3 मुकाबलों मे 2 मे जीत हासिल की है। इसी बीच फ्रेंचाईजी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमे अश्विन, चहल और करुण नायर के बीच क्रिकेट को लेकर ही कूछ चर्चाएं हुई है.

युजवेंद्र चहल ने सुनाया दिल दहला देने वाला किस्सा

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के द्वारा जारी किए गए वीडियो मे चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक मुंबई (Mumbai Indians) के साथ खेलने समय का एक दिल दहला देने वाला ऐसा किस्सा शेयर किया है। जब बात उनकी जान पर बन आई थी। चहल ने इस वीडियो में कहा, ‘मैंने यह स्टोरी कभी भी किसी को नही बताई है, अब जाकर लोगों को इस किस्से के बारे मे पता चलेगा। यह 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का हिस्सा था। हमारा एक मैच बैंगलोर में था। मैच के बाद एक गेट-टुगेदर था। तो वहां एक खिलाड़ी था, मै उनका नाम नही लूंगा, लेकिन उस वक़्त वो काफी नशे मे थे। उसी स्थिति मे उन्होंने मुझे काफी देर तक घूरा और फिर उसने मुझे अपने पास बुलाया।’

हाथ छूटते ही 15 वे मंजिल से नीचे गिरने वाले थे चहल

वीडियो मे चहल (Yuzvendra Chahal) ने आगे कहा, ‘वह मुझे वहां से बाहर ले गए और बालकनी से मुझे टांग दिया। मेरे हाथ उसके गले पर लिपटे हुए थे। अगर मेरी ग्रिप छूट जाती तो… मैं 15वीं मंजिल पर था। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने सही समय पर आकर स्थिति को संभाल। उस समय मुझे बिल्कुल भी होश नही था। वहाँ मौजूद लोगों ने मुझे पानी देकर होश मे लाया था. उस दिन मुझे इन चीजों का पता चला कि, हमें बाहर जाते हुए कितना जिम्मेदार होना चाहिए। यह एक ऐसी घटना थी जहां मै किस्मत से बच गया था। वरना अगर थोड़ी सी भी गलती होती तो मैं नीचे गिर गया होता।’

Also Read: IPL 2022 MI vs KKR: पैट कमिंस की आंधी मे उड़ी आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम, लगाई हार की हैट्रिक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments