PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची मे खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुकाबला कल यानि कि, 12 मार्च से शुरू होने वाला है। ऐसे मे मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने उन 11 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। जो कल पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) का सामना करने के लिए मैदान पर उतरेगी। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को इस मैच मे आराम का मौका दिया गया है। उनकी जगह मिशेल स्वेपसन को पहली बार टेस्ट टीम मे जगह दी गयी है। 28 वर्षीय इस लेग स्पिनर का टेस्ट क्रिकेट मे यह डेब्यू मैच होगा।
शेन वार्न की यादों को करेगा ताजा
पिछले कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न (Shane Warne) का देहांत हो गया है और अब ऑस्ट्रेलियन टीम मे एक लेग स्पिनर अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहा है। जिसके बाद कप्तान पैट कमिंग ने स्वेपसन को लेकर कहा ,
“ये थोड़ा स्पेशल होगा कि कोई स्वेपसन जैसा खिलाड़ी कल डेब्यू करेगा जो वॉर्न के एक्शन को कॉपी करते हुए यहाँ तक पहुंचा है। वह पिछले काफी समय से स्क्वॉड में तो शामिल रहे हैं, लेकिन कभी खेलने का मौका नहीं मिला। अब वह पूरी तरह से तैयार हैं।
स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी कराची की पिच
कराची की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार दिख रही है। जिसके कारण ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपनी प्लेइंग-11 मे 2 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। स्वेपसन पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा है लेकिन, अभी तक उन्हे नाथन लियोन के बैकअरूप में देखा जा रहा था , मगर कराची की पिच को देखते हुए कमिंस ने लियोन और स्वेपसन दोनों को साथ खिलाने का फैसला किया है। स्वेपसन से पहले आखिरी बार साल 2009 में ब्राइस मैकगेन नाम के लेग स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट मे ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू किया था।
ड्रॉ रहा था पहला मुकाबला
PAK vs AUS: बता दें, ऑस्ट्रेलियन टीम 24 सालों के लंबे समय के बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है। रावलपिंडी मे खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। रोड की तरह सपाट पिच पर गेंदबाजों को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए ज्यादा कुछ नही था। पूरे 5 दिनों के खेल मे दोनो टीमों को मिलाकर केवल 14 विकेट ही गिरे थे जिसके बाद मैच रेफरी ने रावलपिंडी की इस पिच को औसत से कम अच्छा बताया था और रवालपिंडी पिच को आईसीसी ने एक डिमैरिट प्वॉइंट भी दिया है
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, मिशेल स्वेपसन
Also Read: विराट कोहली की खराब फॉर्म बनी कप्तान रोहित के लिए चिंता का सबब, जल्द ले सकते हैं कूछ कड़े फैसले