पाकिस्तान में जारी टी20 लीग यानी की पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस लीग के शुरुआती मुकाबले मे हिस्सा लेने के बाद सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अब वो इस टूर्नामेंट में बतौर विशेषज्ञ मौजूद है. वही, उनके ही एक साथी खिलाड़ी उमर अकमल (Umar Akmal) इस लीग में शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) में अपनी वापसी के दावे को मजबूत कर रहे हैं.
शाहिद अफरीदी ने उमर अकमल का उड़ाया मजाक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी बल्लेबाजी से काफी धूम मचाया है. जिसके बाद पाकिस्तान टीम मे उनकी वापसी को लेकर चर्चा होनी शुरू हो गयी है. हालांकि उनके साथी खिलाड़ी और पूर्व महान आलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की इस मामले ने अलग राय है. अफरीदी (Shahid Afridi) का मानना है कि उन्होंने पीएसएल के इस सातवें सीज़न में काफी अच्छा खेल दिखाया है लेकिन अगर उन्हें पाकिस्तान की टीम मे वापसी करनी है तो उन्हें अपनी फिटनेस पर जल्द ही मेहनत करनी होगी वरना वो दोबारा चयनकर्ताओं को नहीं लुभा पाने मे कामयाब नही हो पाएंगे
इस पेट के साथ कैसे करेगा वापसी
पाकिस्तान सुपर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला 27 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा. फाइनल को मिलाकर टूर्नामेंट मे केवल 3 मुकाबले खेले जाने हैं. 31 वर्षीय सुपरस्टार बल्लेबाज उमर अकमल इस साल क्वेटा ग्लेडिएटर (Quetta Gladiators) के लिए खेलते नजर आए. उनकी टीम टूर्नामेंट मे ज्यादा सफल नही हो पाई लेकिन, अकमल ने इस दौरान अपनी बल्लेबाजी से प्रभाव छोड़ते हुए पाकिस्तान टीम मे वापसी के लिए अपना दावा मजबूत किया है. इसके बारे में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान के समां टीवी पर इसका जवाब देते हुए कहा,
आप उमर अकमल की बात करें तो उसने वापसी काफी अच्छी की है. मैंने उमर से उसकी फिटनेस को लेकर बात किया है और, उसे इसके ऊपर काम करने की सलाह दी है. उमर अकमल को थोड़ा और ग्रूम किया जा सकता है लेकिन उसका भी एक वक्त होता है. मुझे नहीं पता कि उसका आगे खेलने का प्लान है या नहीं लेकिन अगर उसे पाकिस्तान की टीम मे वापस जगह बनानी है तो उसे फिटनेस के उपर मेहनत करना होगा क्योंकि इस पेट के साथ उसकी वापसी संभव नही है.
Also Read: विराट कोहली ने आज ही के दिन मलेशिया की धरती पर रचा था इतिहास, टीम इंडिया को दिलाई थी दूसरी ट्रॉफी