Friday, March 31, 2023
HomeCricket Newsमाँ ने कहा था 3 शतक लगा कर आना, बेटे ने पहले...

माँ ने कहा था 3 शतक लगा कर आना, बेटे ने पहले ही मैच मे जड़ दिया तीहरा शतक, काफी रोचक है इस खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी

रणजी ट्रॉफी मे बिहार के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे शकीबुल गानी (Sakibul Gani) ने मिजोरम के खिलाफ तीहरा शतक लगाकर एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. बिहार के मोतिहारी जिला के रहने वाले शकीबुल (Sakibul Gani) फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा आज तक कोई नही कर पाया था. इस खास उपलब्धि के बाद दुनिया भर मे उनकी चर्चा हो रही है. लेकिन उनके इस उपलब्धि तक पहुँचने के पीछे की उनकी संघर्ष की कहानी काफी कम लोग ही जानते हैं.

बैट दिलाने के लिए माँ ने गहने रख दिये थे गिरवी

अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर पूरे विश्व भर में चर्चा का केंद्र बन चूके शकीबुल गानी (Sakibul Gani) की जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब उनके पास क्रिकेट बैट खरीदने तक के पैसे नहीं थे. उस समय उनकी माँ ने उनको बल्ला दिलाने के लिए अपने गहने तक गिरवी रख दिए थे. साकिबुल गनी के पिता मो. मन्नान (Mohammad Mannan) जन वितरक प्रणाली के तहत डीलर का काम करते हैं. उनके बड़े भाई फैसल गनी (Faisal Gani) ने दैनिक भास्कर को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा,

एक अच्छे बैट की कीमत 30 से 35 हजार रुपये तक होती ही. एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए इसे खरीद पाना एक बड़ा सपना पूरा होने जैसी बात है, लेकिन मां-पिताजी ने पैसे को कभी भाई के क्रिकेट में बाधा नहीं बनने दिया. जब भी आर्थिक समस्या आती तो मां अपना गहना तक गिरवी रख देती थीं. साकिबुल जब रणजी ट्रॉफी खेलने जा रहे थे, तब मां ने उन्हें तीन बैट दिए और बोलीं- जाओ बेटा तीन शतक लगा कर आना. और उसने एक ही मैच मे 3 शतक जड़ दिए

पहले भी दिखा चूके हैं अपनी बल्लेबाजी का जौहर

रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) में रिकॉर्ड तोड़ पारी से पहले शकीबुल गानी (Sakibul Gani) बिहार अंडर-23, मुश्ताक अली (20-20) क्रिकेट टूर्नामेंट और विजय हजारे (50-50) ट्रॉफी में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चूके हैं.

विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) में भी उन्होंने अपने बल्ले से काफी धूम मचाया था. उन्होंने इस सीजन बिहार के लिए 113 रनों की शतकीय और 94 रनों की एक अर्धशतकीय पारी खेली . उससे पहले मुश्ताक अली में भी उन्होंने एक शानदार अर्धशतक लगाया था. शकिबुल बल्लेबाजी के साथ- साथ गेंद से विकेट चटकाने की भी काबिलियत रखते हैं.

Also Read: IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी मे टीम इंडिया ने हासिल की लगातार दूसरी क्लीन स्वीप की जीत, अब श्रीलंका की है बारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments