पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर युवराज के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर उन्हे गिफ्ट देने के लिए शुक्रिया अदा किया है.आपको बता दे कि, पूर्व धाकड़ आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने मंगलवार को पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एक काफी इमोशनल खत लिखा था. साथ ही उन्हें एक प्यारा सा गोल्डन जूता भी भेंट किया था. उन्होंने विराट की कप्तानी की भी काफी तारीफ की है. विराट ने हाल ही मे सभी प्रारूपों मे कप्तानी पद से इस्तिफ़ा दे दिया है.
विराट ने युवराज शुक्रिया अदा किया
विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उनके द्वारा लिखे गए ख़त और भेंट के लिए शुक्रिया अदा किया है. कोहली ने लिखा,
यह तारीफ मेरे लिए काफी मायने रखता है. क्योंकि यह ऐसे शख्स से आ रही है जिसने मेरे करियर को बिल्कुल शुरुआत से देखा है. आपकी कैंसर से लड़ाई और उसके बाद टीम इंडिया में आपकी वापसी सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि विश्व जगत के लिए एक प्रेरणा है. मैं आपको अच्छे से जानता हूं, मुझे पता है आप हमेशा सभी के प्रति दयालु और सभी का मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहे हैं.
युवराज सिंह बने है बेटे के पिता
युवराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीज (Hezal Keech) से शादी की है. कुछ ही वक़्त पहले हेजल ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. वही, विराट भी पिछले साल बेटी के पिता बने थे. हाल ही मे उनकी बेटी वामिका ने अपना पहला बर्थडे मनाया है. विराट (Virat Kohli) ने इसके लिए युवराज को बधाई देते हुए लिखा,
अब हम दोनों पिता बन चूके है और जानते हैं यह कितना बड़ा आशीर्वाद है मैं विश करता हूं कि आपके जीवन की खुशियों मे लगातार बढ़ोतरी होती रहे
Virat Kohli को गिफ्ट मे मिला गोल्डन जूता
इससे पहले मंगलवार को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एक खत लिखा था. जिसमें उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी से लेकर उनके शानदार करियर और व्यक्तित्व को लेकर तारीफे की और साथ ही एक प्यारा सा गोल्डन जूता भी गिफ्ट किया था. युवराज ने अपने ख़त में लिखा,
विराट, मैंने आपके करियर को और आपके व्यक्तित्व को उस समय से लगातार ऊंचा उठता हुआ देखा है. जब आप युवा थे और महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे, अब खुद महान खिलाड़ियों की लिस्ट मे शामिल हो गए हैं, और अब युवा खिलाड़ियों को उस राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं
Also Read: विराट कोहली ने आज ही के दिन मलेशिया की धरती पर रचा था इतिहास, टीम इंडिया को दिलाई थी दूसरी ट्रॉफी