Sunday, March 19, 2023
HomeCricket Newsटी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आकाश चोपड़ा ने चूनी अपनी 15...

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आकाश चोपड़ा ने चूनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, तेज गेंदबाजों पर जताया सबसे ज्यादा भरोसा

T20 World Cup 2022: बीते साल खेली गयी टी20 वर्ल्ड कप 2021 मे निराशजक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया गया. रोहित की कप्तानी मे भारतीय टीम ने इस साल के अंत मे ऑस्ट्रेलिया मे आयोजित होने वाली टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों मे पूरी तरह से जुट गयी है. अब उससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमंटेटर आकाश चोपड़ा ने उन 15 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हे इस साल वर्ल्ड कप की टीम मे जगह मिलने वाली है.

आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप के लिए चूने अपने 15 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की पिच को ध्यान मे रखते हुए आकाश चोपड़ा का मानना है कि, इस साल के वर्ल्ड कप मे स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा तरजीह नही दी जायेगी. ओपनिंग के लिए उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 4 विकल्पों को रखा है जिसमे युवा बल्लेबाज ईशान किशन भी शामिल है. मिडिल ऑर्डर मे उन्होंने सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर दोनों को शामिल किया है. अय्यर ने हाल ही में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाकर हर किसी को प्रभावित किया है. इन दोनो का साथ देने के लिए निचले क्रम मे विकेटकीपर ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा रहेंगे.

तेज गेंदबाजी के क्षेत्र मे आकाश के पास चुनने के लिए कई विकल्प मौजूद है. दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज के मुताबिक टी-20 जसप्रीत बुमराह की जगह पक्की तो है. लेकिन, बाकी बचे तीन स्पॉट के लिए भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, खलील अहमद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. आकाश की भविष्यवाणी कितनी सच होने वाली है, वो हाल ही मे खेली जाने वाली आईपीएल सीजन के दौरान साफ हो जायेगी.

15 साल बाद ट्रॉफी जीतने की चल रही है खास तैयारी

भारतीय टीम ने अपना आखिरी और एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद से अब 15 साल बीत चूके हैं. टीम इंडिया ने अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी भी धोनी की ही कप्तानी मे साल 2013 के चैंपियनस ट्रॉफी मे जीती थी. विराट की कप्तानी मे भारत एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नही जीत पाया. हालांकि रोहित की कप्तानी मे अब टीम ने 9 साल के सूखे को खत्म करने के लिए कमर कस ली है.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरुआती 2 मुकाबले मे मिली हार के बाद भारतीय टीम ने रिकॉर्ड लगातार 12 मुकाबले जीते हैं. रोहित की कप्तानी मे टीम इंडिया ने लगातार 3 टी20 सीरीज़ मे न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया है. उससे पहले भारत ने वर्ल्ड कप मे भी अपने आखिरी तीनों मुकाबले जीते थे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आकाश चोपड़ा की 15 सदस्यीय टीम

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ईशान किशन.

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजः सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत.

ऑलराउंडर्सः रविंद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पांड्या.

स्पिनरः युजवेंद्र चहल

तेज गेंदबाजः जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार/दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/टी नटराजन/ खलील अहमद.

Also Read: बीसीसीआई ने जारी की खिलाड़ियों की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, दिग्गज खिलाड़ियों को उठाना पड़ा बड़ा नुकसान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments